उमंग सिंघार ने बिस्कुट खिलाकर सत्याग्रह का समापन किया
भोपाल। इस समय विधानसभा से लेकर सड़क तक प्रदेश भर में नर्सिंग कॉलेज में हुई गड़बड़ी के मामले पर हंगामा मचा हुआ है। इसे लेकर मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस ने राजधानी भोपाल के एमपी नगर में 24 घंटे का सत्याग्रह रखा था। जिसका समापन करने के लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बुधवार को सुबह 10 बजे पहुंचे, और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह को बिस्कुट खिलाकर सत्याग्रह का समापन करवाया। सिंघार ने कहा है कि हमारी लड़ाई मंत्री विश्वास सारंग से है। उनका इस्तीफा न होने तक ये लड़ाई जारी रहेगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कहा कि प्रदेश के सीधे-साधे विद्यार्थी कॉलेज में एडमिशन ले लेते हैं। उन्हें क्या पता की कॉलेज फर्जी है। यहां भोपाल में मंत्री के साथ मिलकर अधिकारी नियमों में छेड़छाड़ करते हैं। जिससे छात्रों का भविष्य बरबाद हो रहा है। प्रदेश के युवाओं को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हम आपके भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा राज में नर्सिंग घोटाला हुआ है, जिससे लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद हो गया है। इसका असर छात्रों के भविष्य के साथ-साथ उनके पूरे परिवार पर पड़ा है। भाजपा ने शिक्षा माफिया के इशारे पर छात्रों को दर-दर भटकने को मजबूर कर दिया है। हम इसकी लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ेंगे। हम विश्वास सारंग के इस्तीफे और जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं। नर्सिंग कॉलेज घोटाले के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने मंगलवार से बोर्ड ऑफिस चौराहे पर 24 घंटे का सत्याग्रह शुरू किया था। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह के साथ कई युवा नेता और नर्सिंग घोटाले से प्रभावित छात्र-छात्राएं भी सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे। सत्याग्रह स्थल पर कुछ नर्सिंग छात्राएं फूट-फूटकर रोने लगीं। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी पहुंचे और उन्होंने छात्राओं को ढांढस बंधाया। विवेक त्रिपाठी ने भाजपा पर सिर्फ राजनीति करने और छात्रों व युवाओं की उपेक्षा का आरोप लगाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जयवर्धन सिंह समेत कई कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे और भाजपा पर शिक्षा माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
अभी छवि स्वच्छ के हैं मुख्य मंत्री
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कहा कि हमारी लड़ाई उस मंत्री से है जो मोहन यादव की सरकार की कैबिनेट में मंत्री है। मोहन यादव ऐसे भ्रष्टाचारी मंत्री को रखे हैं। अभी नए-नए मोहन यादव आए हैं उनकी छवि स्वच्छ है। अगर वे चाहते हैं कि उनकी छवि खराब हो, मंत्री के काले दाग ते छींटे इनके कपड़ों पर आएं तो वे उन्हें झेलें। उन्होंने आगे कहा कि ये सत्याग्रह जब पूरा होगा जब नर्सिंग कॉलेज की पूरी लड़ाई आप जीतेंगे। आपकी ये लड़ाई सदन से लेकर मैदान तक विश्वास सारंग के खिलाफ चलती रहेगी। आपकी इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी और उसके विधायक पूरी तरह आपके साथ हैं। हमारी लड़ाई उस मंत्री से है जो मोहन यादव की सरकार की कैबिनेट में मंत्री है। मोहन यादव ऐसे भ्रष्टाचारी मंत्री को रखे हैं। अभी नए-नए मोहन यादव आए हैं उनकी छवि स्वच्छ है। अगर वे चाहते हैं कि उनकी छवि खराब हो, मंत्री के काले दाग ते छींटे इनके कपड़ों पर आएं तो वे उन्हें झेलें।