11 मई @ एडीजी मनीष शंकर शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं
आज 11 मई को आईपीएस मनीष शंकर शर्मा का जन्मदिन है। मूलत: प्रदेश के होशंगाबाद से ताल्लुकात रखने वाले मनीषशंकर की शिक्षा एमबीए मार्केटिंग व कैलिफोर्निया से सार्वजनिक नीति निर्धारण एवं आतंरिक सुरक्षा में स्नातकोत्तर है। आप 1992 बैच में भारतीय पुलिस सेवा के मप्र कॉडर के आईपीएस है।
आप एक साल यूएन मिशन के तहत विश्व शांति सेना में बोस्नियां में रहे। बतौर पुलिस कप्तान आपने रायसेन, छिंदवाड़ा, सतना, खंडवा जिलों की कमान संभाली है। आप केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में नई दिल्ली एयरपोर्ट के सिक्योरिटी डायरेक्टर व टीबोर्ड दुबई में पदस्थ रहे। आप आईजी एसएएफ, आईजी गुप्तवार्ता व आईजी रेल रहे हैं। पदोन्नति के बाद आपने डिजास्टर मैनेजमेंट, होमगार्ड की कमान भी संभाली है। आपको अमेरिकी संसद द्वारा विशेष संसदीय सम्मान से नवाजा जा चुका है। 20 जुलाई 2015 को सैन डीएगो, कैलिफोर्नियां में आपके सम्मान में मनीष शंकर शर्मा डे मनाया गया। आपको राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त नेशनल लो डे अवार्ड देश के प्रथम पुलिस अफसर के रूप में प्राप्त हुआ। साथ ही आपको पद्मश्री आरएन जुत्शी मैडल, संयुक्त राष्ट्र शांति पदक से भी नवाजा जा चुका है। वर्तमान में मुख्यालय की पुलिस मैन्युअल शाखा में एडीजी हैं।