5 मई @ पूर्व आईपीएस डॉ. रमन सिंह सिकरवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं
आज 5 मई सेवानिवृत्त आईपीएस डॉ रमनसिंह सिकरवार का जन्मदिन है। मूलत: ग्वालियर से ताल्लुकात रखने वाले आईपीएस सिकरवार की शिक्षा एमएससी, पीएचडी है। राज्य पुलिस सेवा के अफसर श्री सिकरवार को 2010 में आईपीएस अवार्ड हुआ। प्रशिक्षु अफसर के रूप में आपकी शुरुआती पदस्थापना इंदौर जिले में रही। आप इंदौर में सीएसपी, एडिशनल एसपी, उज्जैन एडिशनल एसपी व मुरैना एडिशनल एसपी रहे है। बतौर पुलिस कप्तान आप अशोक नगर, अलीराजपुर, सिवनी, रतलाम, शिवपुरी, सीहोर में पदस्थ रहे है। आप भोपाल और उज्जैन रेंज के डीआईजी भी रह चुके है। बतौर आईजी आप पीटीआरएस इंदौर से सेवानिवृत्त हुए। आप मई 2022 तक मप्र लोकसेवा आयोग के सदस्थ रहे हैं।