MP03.In  संवाददाता भोपाल :

बागसेवनिया, पेवलवे कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग  ने फिनाइल पीकर खुदकुशी कर ली।

बाग सेवनिया पुलिस ने बताया,  64 वर्षीय अरविंद कुमार, पेवलवे कॉलोनी में रहते थे |गुरुवार अरविंद कुमार  ने फिनाइल पीकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि वे लंबे समय से बीमार थे तथा बीमारी के चलते  तीन ऑपरेशन भी हो चुके थे। बीमारी से परेशान होकर गुरुवार अरविंद कुमार ने फिनाइल पी लिया | पुलिस ने  मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।