शहडोल : प्रसिद्ध मंदिर से रात को गायब हुआ शिवलिंग
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रसिद्ध मंदिर से शिवलिंग गायब हो गया। हर रोज की तरह रविवार सुबह भक्त मंदिर पहुंचे तो शिवलिंग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के सोहगपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाउली स्थित शिव मंदिर में रविवार सुबह शिवलिंग नहीं मिला। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी भूपेंद्रमणि त्रिपाठी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां लोगों का हुजूम भी लग गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शिवलिंग की खोज बीन शुरू की। इस दौरान मंदिर से सटे तालाब के पास एक किनारे काफी कीचड़ सा नजर आया। संदेह के आधार पर पुलिस ने खोजबीन की तो शिवलिंग कीचड़ के पास पानी में डूबा हुआ मिला। जिसके बाद शिवलिंग को बाहर निकाला गया।वारिष्ठ समाज सेवी डॉक्टर बाल्मीक गौतम ने बताया कि यह शिव मंदिर लगभग 50 साल पुराना है। क्षेत्र के लोगों की मंदिर से गहरी आस्था जुडी हुईं हैं। जिसने भी इस तरह की हरकत की है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।