व्यापारी मालिक * को नौकर ने लगाया चूना, केस दर्ज
MP03.In संवाददाता भोपाल :
जवाहर चौक में एक स्टोर मालिक को उसके नौकर ने चूना लगा दिया। आरोपी को स्टोर मालिक ने मार्केट से सामान लाने के लिए 65 हजार रूपए नगदी व अपना आटो दिया था।लेकिन नौकर रक़म और ऑटो लेकर चंपत हो गया |
पुलिस के मुताबिक, द्वारिकापुरी, कमला नगर, निवासी ४५ वर्षीय ,अशोक ठाकुर, पुत्र रमेश ठाकुर, की सरस्वती नगर, जवाहर चौक, पर शिव प्रोवीजन, नाम से किराना स्टोर है। उन्होंने करीब दो सप्ताह पहले विशाल नाम के युवक को अपने यहां काम पर रखा था। वह अशोक ठाकुर का लोडिंग आटो चलाने के अलावा जुमेराती स्थित थोक बाजार से किराना सामान लाने व व्यापारियों को पेमेंट करने का काम करता था।
शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अशोक ठाकुर ने अपने नौकर, विशाल को जुमेराती के थोक व्यापारियों की उधारी चुकाने के लिए 65 हजार रूपए दिए और सामान लाने के लिए लोडिंग आटो लेकर जुमेराती बाजार भेजा था। लेकिन नौकर विशाल ने न तो व्यापारियों को पेमेंट किया और न ही सामान लेकर वापस स्टोर पर पहुंचा।अशोक ठाकुर ने जब ,उसके मोबाइल पर कॉल कर संपर्क करने का प्रयास किया तो मोबाइल बंद मिला।
इसके बाद अशोक ठाकुर ने शाम को टीटी नगर थाना पहुंच कर मामले की शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी विशाल के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयातन का, केस दर्ज किया है।
आज सुबह फरियादी अपना आटो तलाश करता हुआ इतवारा मार्केट पहुंचा। जहां पर उसका लोडिंग आटो खड़ा मिला। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।