Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कोलार में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 40 वर्षीय मृतक आसपास की कालोनियों में मजदूरी और चौकीदारी का काम करता था।

कोलार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से रीवा का रहने वाला ४० वर्षीय कैलाश करीब बीस वर्षों से कोलार कालोनी की झुग्गी बस्ती में रहता था। ४० वर्षीय कैलाश परिवार का भरण-पोषण करने कभी मजदूरी तो कभी चौकीदारी किया करता था। परिवार में ४० वर्षीय कैलाश के दो बच्चे भी मेहनत-मजदूरी का काम करते हैं। बुधवार को सुबह करीब 9 बजे दोनों बच्चे अपने काम पर निकल गए। वहीं रात में कैलाश चौकीदारी की ड्यूटी से आने के बाद करीब 12 बजे खाना खाया और सोने के लिए अंदर के कमरे में गया। दोपहर में पत्नी भी मोहल्ले में बैठने चली गई थी। वहीं शाम करीब पांच बजे जब पत्नी घर आई और कैलाश को जगाने के लिए गई तो देखा कि कैलाश छत की राड पर कपड़े के फंदे से आत्महत्त्या कर ली ।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की लेकिन मृतक कैलाश के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।