Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

साइबर क्राइम ब्रांच ने साइबर अपराधियो को महंगे दामों पर फर्जी सिम बेचने वाले गिरोह के दो बदमाशों को टीकमगढ़ से गिरफ्तार किया है।

साइबर क्राइम ब्रांच के मुताबिक 13 मई को फरियादिया हिना खान (परिवर्तित नाम) निवासी भोपाल ने साइबर क्राइम भोपाल में लिखित शिकायत की थी। जिसमें फरियादिया ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम इंस्टाग्राम पर आइफोन बेचने का विज्ञापन देखा जिसे बुक करने के बाद युवती को मोबाईल बुकिंग के पैसे ट्रांसफर करवाने के लिए बोला गया। बाद में आवेदिका के साथ वाट्सएप काल कर कस्टम-पे, रिफण्ड के नाम पर अलग-अलग माध्यम से कुल 188999 रूपये की धोखाधड़ी की गई। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा शिकायत जांच शुरू कर दी गई।साइबर क्राइम पुलिस ने तकनीकि साक्ष्यों के आधार पर जालसाजी करने वालों की पहचान की गई। मोबाइल उपयोगकर्ता की लोकेशन को ट्रेस करते हुए पुलिस टीकमगढ़ तक पहुंच गई तथा वहां से पीओएस एजेंट मोहम्मद शाहरुख व पीओएस एजेंट नीलेश यादव नाम के आरोपितों को दबोच लिया।दोनों आरोपित हाट बाजार एंव भीड़भाड़ वाले स्थानों पर छतरी लगाकर सिम बेचने का काम करते हैं। दोनों आरोपित सिम खरीदने वाले ग्राहकों को एक सिम केवायसी के माध्यम से एक्टिव कर देते थे। इसके तुरन्त बाद आरोपित उसी ग्राहक के नाम पर दोबार से डी-केवायसी के माध्यम से एक अतिरिक्त सिम एक्टिव कर अपने पास रख ली जाती है और उस सिम को साइबर अपराधियो को महंगे दामों पर बेच देते थे । इन फर्जी सिम के माध्यम से साइबर ठगी की जाती है। साइबर क्राइम पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।  गिरोह के पांच सदस्यों को साइबर क्राइम जून में ही गिरफ्तार कर चुकी है। अभी और आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है।