आज 1 मई को आईपीएस सुनील कुमार पांडे का जन्मदिन है। मूलत: प्रयागराज से ताल्लुकात रखने वाले श्री पांडे की शिक्षा स्नातक है। आप राज्य पुलिस सेवा 1994 के डीएसपी अफसर हैं। 2009 में आपको आईपीएस अवार्ड किया गया। प्रशिक्षु अफसर के रूप में आपकी शुरुआती पदस्थापना जबलपुर जिले में रही। कई जिलों में डीएसपी, सीएसपी व एसडीओपी रहने के बाद  आप एडिशनल एसपी ग्वालियर रहे। बतौर पुलिस कप्तान आप श्योपुर, शिवपुरी, खरगौन, मुरैना और मंदसौर जिलों में पदस्थ रहे। 2019 में आपको सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से नवाजा जा चुका है। वर्तमान में आप बतौर डीआईजी पुलिस मुख्यालय की प्रबंध शाखा में पदस्थ हैं।