5 मई @ इंदौर ट्रैफिक डीसीपी महेशचंद्र जैन को जन्मदिन की शुभकामनाएं
आज 5 मई को आईपीएस महेशचंद्र जैन का जन्मदिन है। मूलत: ग्वालियर से ताल्लुकात रखने वाले
महेशचंद्र जैन जीवाजी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर है। आप राज्य पुलिस सेवा 1994 बैच के अफसर है। आपको 2009 में आईपीएस अवार्ड हुआ। प्रशिक्षु अफसर के रूप में आपकी शुरूआती पदस्थापना छतरपुर जिले में रही। आप नीमच, छतरपुर, विदिशा, खरगौन, रतलमा जिलों में बतौर सीएसपी व एसडीओपी पदस्थ रहे। पदोन्नति के बाद आप इंदौर, जबलपुर, नीमच में एडिशनल एसपी और रेल एसपी व पीटीएस एसपी रहे। बतौर पुलिस कप्तान आप झाबुआ, इंदौर पश्चिम, 24 वीं वाहिनी जावरा की कमान संभाल चुके है। पर्यावरण प्रेमी श्री जैन झाबुआ की बंजर पहाड़ियों में 15 हजार से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं।
बालिका शिक्षा, बालिक सशक्तिकरण, बाल विवाह रोकथाम पर किए गए कार्यो के लिए यूनिसेफ आपको प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित कर चुका है। वर्तमान में आप इंदौर ट्रैफिक पुलिस में डीसीपी हैं।