आज 4 मई को आईपीएस गौरव तिवारी का जन्मदिन है। मूलत: वाराणसी से ताल्लुकात रखने वाले 
गौरव ने आईआईटी कानपुर से बीटैक की डिग्री ली है। आप भारतीय पुलिस सेवा 2010 बैच में मप्र कॉडर के अफसर हैं। प्रशिक्षु अफसर के रूप में आपकी शुरआती पदस्थापनाएं रतलाम जिले में रही। आप उज्जैन एडीशनल एसपी भी रहे हैं। बतौर पुलिस कप्तान आप बालाघाट, कटनी, छिंदवाड़ा, रतलाम की कमान संभाली। 2015 में आपको दुर्गम सेवा पदक और 2016 में आंतरिक सुरक्षा पदकों से भी नवाजा जा चुका है। वर्तमान में आप एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड शाखा के पुलिस कप्तान हैं।