29 अप्रैल @ आईपीएस अजय सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं
आज 29 अप्रैल को आईपीएस अजय सिंह का जन्मदिन है। मूलत: राजस्थान के धौलपुर से ताल्लुकात रखने वाले अजय सिंह ने आईआईटी रूड़की से बीटैक की डिग्री ली है। आप भारतीय पुलिस सेवा 2013 बैच में मप्र कॉडर के आईपीएस अफसर हैं। प्रशिक्षु अफसर के रूप में आपकी शुरूआती पदस्थापना उज्जैन और भोपाल में रही। बतौर पुलिस कप्तान आप बुरहानपुर, पीटीसी इंदौर, रेल इंदौर, नरसिंहपुर, भोपाल नार्थव खरगौन में पदस्थ रहे। वर्तमान में आप केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय गृह मंत्रालय, दिल्ली में इंटेलीजेंस ब्यूरों (आईबी) के ज्वाइंट डायरेक्टर हैं।