4 मई@ डीआईजी खरगौन तिलक सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं
आज 4 मई को आईपीएस तिलक सिंह का जन्मदिन है। मूलत: प्रदेश के कटनी जिले से ताल्लुकात रखने वाले श्री सिंह की शिक्षा स्नातकोत्तर है। राज्य पुलिस सेवा 1990 के अफसर श्री सिंह को 2006 में आईपीएस अवार्ड हुआ। प्रशिक्षु अफसर के रूप में आप एसएएसऊ लांजी जबलपुर में पदस्थ रहे। 1994 से 2001 तक आपने छत्तीसगढ़ में कोरबा, राजनंदगांव और दुर्ग में सीएसपी व डीएसपी रहे। एडिशनल एसपी के रूप में आपकी पदस्थापनाएं बालाघाट, सागर, रतलाम जिले में रहीं। बतौर पुलिस कप्तान आपने बड़वानी, दमोह, अशोकनगर, अनुपपुर व छतरपुर जिलों की कमान संभाली। साहसिक कार्य के लिए
आपकों 2012 में राष्ट्रपति के पुलिस पदक से भी नवाजा जा चुका है। वर्तमान में आप डीआईजी खरगौन रेंज हैं।