आज आईपीएस सोलोमन यशकुमार मिंज का जन्मदिन है। बिहार के डॉलीगंज में 23 अप्रैल 1971 में जन्में आईपीएस यश की शिक्षाक बीए आनर्स है। आप भारतीय पुलिस सेवा 1997 बैच में मप्र कॉडर के अफसर हैं। 2007 से 2010 तक आपकी पदस्थापना रांची (बिहार) में मेकेन लिमिटेड में रही। अगस्त 2010 से आपकी पदस्थापना प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली स्थित नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) में रही। आप एसएएफ जबलपुर और सीआईडी में बतौर आईजी पदस्थ रहे हैं। आपको 2013 में इंडियन पुलिस मैडल फॉर मेरीटोरिस सर्विसेज से भी नवाजा जा चुका है। वर्तमान में आप  बीएसएफ नई दिल्ली में  आईजी के पद पर हैं।