29 अप्रैल @ जन्मदिन की आईपीएस कर्तिकेयन को शुभकामनाएं
चेन्नई के तमिलनाडू से ताल्लुकात रखने वाले आईपीएस कार्तिकेयन का 29 अप्रैल को जन्मदिन है। आपने चैन्नई यूनिवर्सिटी से एमएससी मैथ्स की डिग्री ली है। भारतीय पुलिस सेवा 2011 में आप मप्र कॉडर के अफसर है। प्रशिक्षु अफसर के रूप में आपकी शुरूआती पदस्थापना जबलपुर जिले में रही। आप डिंडोरी और बैतूल जिले के पुलिस कप्तान भी रहे हैं। वर्तमान में आप केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गृहमंत्रालय दिल्ली में आईबी के ज्वाइंट डायरेक्टर हैं।