कांग्रेस नेत्री मेघा परमार संभालेगी झारखंड विधानसभा चुनाव की कमान
जिला प्रभारी बनाए जानें पर कहा- मैं निरंतर पार्टी नेतृत्व में कार्य करती रहूंगी
भोपाल । कांग्रेस ने बीते दिनों झारखंड में जिला प्रभारियों की घोषणा की। जिसमें सीहोर जिले के ग्राम भोजनगर की बेटी पर्वतारोही मेघा परमार को जिला गुमला (झारखंड) का प्रभारी बनाया गया है। जिसके बाद कांग्रेस नेत्री मेघा परमार के प्रशंसक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
कांग्रेस नेत्री का कहना है कि राजनीति में आई हूं और कांग्रेस पार्टी में रहकर जन मानस के बीच पहुंचती हूं। पार्टी नेतृत्व को जो भी उचित लगता है, वो जिम्मेदार मुझे दी जा रही है। मैं निरंतर पार्टी नेतृत्व में कार्य करती रहूंगी। कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मुझे ये जिम्मेदारी मिली हैं। मैं उनकी आभारी हूं। साथ ही पूरी निष्ठा और लगन से अपने कार्य को निरंतर करती रहूंगी।
कांग्रेस नेत्री ने कहा कि देश में जो कुछ समय की लहर थी, उसने पुन: कांग्रेस की तरफ रुख कर लिया है। जिसका असर लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिला। जनता फिर से कांग्रेस पार्टी में ही अपना विश्वास रखती है। हर राज्य में आपको कांग्रेस पार्टी के पक्ष में परिणाम भी देखने को मिलेंगे। गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल चुका है। सभी राजनैतिक पार्टियां तेजी से तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं पार्टियां सक्रिय और जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को प्रभारी बनाकर चुनाव प्रबंधन के लिए भेजा जा रहे हैं।