बरेली । जिले में एक युवक ने शादी का झांसा देकर छह साल तक युवती से शारीरिक संबंध बनाए। गर्भ ठहरने पर उसको दवा देकर गर्भपात करा दिया। अपने घर ले जाकर युवक के परिजनों ने शादी का आश्वासन दिया, लेकिन उसके बाद भी शादी नहीं की। आरोपी युवक का भतीजा लगातार युवती को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में युवती ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। थाना कैंट के ठिरिया निवासी युवती ने बताया कि उसको ठिरिया के वार्ड नम्बर 10 के उवैश ने अब से छह साल से अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। वह कई बार गर्भवती भी हो गई। दवा देकर उसका गर्भपात करा दिया। आठ जून को को उवैश युवती को अपने घर वालों के पास लेकर गया। उवैश के भाई ने 10 जून को शादी करने का आश्वासन दिया, लेकिन शादी नहीं की। आरोपी का भतीजा उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले युवती ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।