3 मई@ एडीजी अनुराधा शंकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं
आज 3 मई प्रदेश वरिष्ठ महिला आईपीएस अनुराधा शंकर का जन्मदिन है। मूलत: बिहार के पूर्निया से ताल्लुकात रखने वालीं अनुराधा की शिक्षा स्नातकोत्तर है। आप भारतीय पुलिस सेवा 1990 बैच में मप्र कॉडर की आईपीएस अफसर हैं।
बतौर पुलिस कप्तान आप धार, विदिशा व नर्मदापुरम जिलों में पदस्थ रह चुकी हैं। आप भोपाल रेंज की डीआईजी व डीआईजी प्रशासन रही हैं। रेंज आईजी के रूप में आपकी इंदौर जोन के बाद सीआईडी और गुप्तवार्ता में भी पदस्थापनाएं रही हैं।
आप एडीजी प्रशासन के बाद वर्तमान में एडीजी प्रशिक्षण के पद पर हैं।