आज 25 अप्रैल को आईपीएस वैष्णव शर्मा का जन्मदिन है। मूलत: बिहार के पटना से तालुक्कात रखने वाले वैष्णव शर्मा  की शिक्षा स्नातकोत्तर है। आप भारतीय पुलिस सेवा  2012 बैच में मप्र कॉडर के अफसर हैं। आप एडिशनल एसपी क्राइम एंड एडी सतना में पदस्थ रहे हैं। बतौर पुलिस अधीक्षक आपकी पदस्थापना एसपी पीटीएस रीवा भी रही है। वर्तमान में आप पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर हैं।