MP03.In  संवाददाता भोपाल :

 पिपलानी पुलिस ने, 15 दिन बाद शातिर लुटेरे हर्ष मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है। वह शराब ठेकेदार के साथ हुई सवा लाख की लूट में शामिल था। उसके पास से लूटे गए 15 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

 पिपलानी पुलिस,के मुताबिक, आशीष चौकसे, निवासी पुराना शिव नगर, पिपलानी ,शराब दुकान के कलेक्शन एजेंट हैं।16 जून 2023 को  जंबूरी मैदान के पास पहुंचा  , उसी समय स्कूटर सवार बदमाशों ने उनको रोका और कट्टा अड़ाकर करीब सवा लाख रुपये लूट लिए थे। लूट की वारदात में पुलिस ने हत्या के आरोपित रहे पंकज पाटिल और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया था, उस समय हर्ष मेहरा फरार हो गया था | 

 पुलिस ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन से, हर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। उस पर करीब पांच हजार का ईनाम घोषित था। आरोपित के पास से 15 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। आराोपितों ने कलेक्शन एजेंट की रैकी कर, इस वारदात को अंजाम दिया था। 

घटना में बाकी तीन आरोपित पहले से जेल में बंद है।