Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर पुलिस चैकिंग के दौरान हनुमानगंज पुलिस द्वारा तीन अलग अलग प्रकरणों में कुल 3,42,000/-रूपये कैश बरामद किए गए l

थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए चैकिंग के दौरान 3,42,000/ रूपये  बरामद करने में सफलता अर्जित की हैं।भोपाल टाकीज चौराहा पर जवाहरगंज गंज बासौदा निवासी ३५ वर्षीय रेहान पिता मोहम्मद साजिद को चेक किया जिसके पास 92,000 रुपये कैश मिलने पर SST टीम दल प्रभारी श्री रामबाई को सूचित कर  रेहान को सुपूर्द किया जिनके द्वारा जप्ती की कार्यवाही की गई तथा नादरा बस स्टैण्ड पर प्रभुनगर ईदगाहहिल्स शाहजहानाबाद निवासी सतीष इन्द्रानी पिता प्रभुदास इन्द्रानी को चेक किया जिसके पास 90,000 रुपये कैश मिले जिसे FST टीम प्रभारी राजीव श्रीवास्तव को सूचित कर सुपूर्द किया जिसके द्वारा जप्ती की कार्यवाही की गई एवं नादरा बस स्टैण्ड यातायात चौकी के पास वन ट्री हिल्स बैरागढ निवासी लितेश विधानी पिता प्रीतमदास को चेक किया जिसके पास 1,60,000 रुपये कैश मिले जिसे FST टींम के प्रभारी राजीव श्रीवास्तव को सूचित कर सुपूर्द किया जिसके द्वारा जप्ती की कार्यवाही की गई । 

पुलिस टीमः - थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिहं भदौरिया,उनि.सुबोध गौतम,उनि अमित भदौरिया,प्रआर. कृष्णपाल सिंह,प्रआर.देवी सिंह,आर देवदत्त,आर. युवराज सिंह,आर सुमित ओझा, ,आर. अभिषेक,आर. जितेन्द्र ,आर. अजय तिवारी ,आर रोशन प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।

जप्त सुदा राशि FST/SST टीम द्वारा ट्रेजरी मे जमा किया गया।