Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 पुष्पा नगर में पीओपी कारीगर की घर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के गले में रस्सी का फंदा कसा हुआ मिला।

ऐशबाग पुलिस ने बताया कि दमोह निवासी ४० वर्षीय पर्वत सिंह पिता नारायण सिंह लोधी फिलहाल राजू साहू के मकान में ऐशबाग के पुष्पा नगर में किराए से रह रहा था। भोपाल में पर्वत पीओपी वर्क के ठेके लेता था। पर्वत सिंह की घर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

 मृतक के भतीजे विक्रम ने बताया कि वह भी चाचा के घर के नजदीक रहता है । शुक्रवार की सुबह चाची बच्चों को छोड़ने स्कूल गई थीं। वहां से करीब साढ़े आठ बजे लौटी तो देखा की चाचा अपने कमरे में जमीन पर बेसुध पड़े थे। उनके गले में रस्सी का फंदा कसा हुआ था। चाची ने शोर मचा कर पड़ोसियों और मुझे बताया। हम चाचा को अस्पताल लेकर पहुंचे, हमीदिया अस्पताल में चेक करने पर पर्वत सिंह को  मृत घोषित कर दिया गया।

विक्रम ने दावा किया है कि जब वे घर पहुंचे तो चाचा के गले में रस्सी का फंदा कसा हुआ था। इस रस्सी की लंबाई महज डेढ़ से दो फीट लंबी थी। जिससे फांसी लगाना संभव नहीं। फंदा लगाने के बाद रस्सी टूटी होती तो आधी रस्सी पंखे पर लटकी होती वह भी नहीं मिली है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चाचा का  किसी ने गला घोंट कर हत्या की  है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।