Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

अवधपुरी में महिला ने गुरुवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मृतका के पास से सुसाइड नोट भी मिला है | 

एएसआई साहिब लाल कुम्हरे ने बताया कि वल्लभ नगर अवधपुरी निवासी ५२ वर्षीय शकुन्तला पटेल पति सिद्धनाथ पटेल गृहणी थी।शकुन्तला पटेल के पति माइनिंग इस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हैं। बेटा व बेटी दूसरे शहरों में जॉब करते हैं। शकुन्तला पटेल अपने पति के साथ रहती थी। कल शकुन्तला पटेल के पति खुद का इलाज कराने के लिए अस्पताल गए हुए थे। इसी दौरान शकुन्तला पटेल ने बेडरूम में लगे पंखे से दुपट्टे का फंदा बांध कर फांसी लाग ली। शाम करीब साढ़े पांच बजे पति के घर पहुंचने पर घटना का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को मृतका के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें शकुन्तला पटेल ने लिखा है कि- मैं अपनी मार्जी से आत्महत्या कर रही हूं, किसी को परेशान न किया जाए। पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतका माईग्रेन की बीमारी से पीड़ित थी और  इलाज भी चल रहा था। संभवना जताई जा रही है कि उन्होंने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या का कदम उठाया है।पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है |