तेज़ रफ़्तार बाइक डिवाइडर से टकराई , युवक की मौत .........
MP03.In संवाददाता भोपाल :
गांधी नगर में मंगलवार शाम एक तेज रफ़्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। घटना के समय बाइक पर तीन दोस्त सवार थे। तीनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।अन्य दोनों की भी हालत गंभीर बनी हुई है |
पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम करीब चार बजे टीवीएस स्टार बाइक पर सवार तीन लड़के गांधी नगर से लालघाटी की तरफ जाने के लिए निकले थे। तीनों जैसे ही नरसिंहगढ़ तिराहे पर पहुंचे, वैसे ही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चला रहा युवक उछलकर सिर के बल सड़क पर गिरा और बेहोश हो गया, जबकि पीछे बैठे दो अन्य युवक भी गिरकर घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम आकाश (18) बताया गया है। वह करोंद का रहने वाला था और प्रायवेट काम करता था। हादसे का शिकार हुई बाइक आकाश की थी और वह उसे चला रहा था। एक्सीडेंट में घायल हुए अन्य दोनों युवकों के नाम राजा अहिरवार (15) और ओमप्रकाश अहिरवार (22) दोनों निवासी जनता नगर करोंद बताए गए हैं। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के होश में आने के बाद हादसे के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस का अनुमान है कि हादसे के समय बाइक रफ़्तार तेज रही होगी, इसीलिए वह टर्निंग पर ठीक से मुड़ नहीं पाई और डिवाइडर से जाकर टकरा गई।
मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। शव को आज सुबह पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।