Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

हबीबगंज थाना के पास बुधवार रात आपासी विवाद के चलते टीटी नगर के बदमाश की फायरिंग में शाहपुरा थाना के बदमाश की जांघ में दो गोलियां लगी थी,जिसे इलाज के लिए ऐम्स में भर्ती किया था लेकिन मौका पाकर घायल बदमाश ऐम्स से फरार हो गया | 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टीटी नगर थाना क्षेत्र के बदमाश प्रदीप सिंह उर्फ कटसी ने बुधवार की रात हबीबगंज थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर सरेआम अवैध हथियार से फायरिंग की थी। इस फायरिंग में शाहपुरा थाना क्षेत्र का बदमाश व दो मामलों में फरार चल रहा बदमाश सोनू ऐंजल की जांघ में दो गोलियां लगी थी। जबकि एक गोली सोनू के साथी संजय ओनकर के हाथ के पंजे में लगी थी। इस वारदात के बाद घायल सोनू व संजय को एम्स में भर्ती कराया गया था । वहीं घायल सोनू की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रदीप कटसी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था।

 लेकिन आरोपी सोनू घटना के बाद से ही भूमिगत हो गया। आरोपी प्रदीप कटसी की तलाश में थाना स्तर की अलग-अलग टीमें जुटी हुई हैं। हालांकि वारदात के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ पाया है। आरोपी प्रदीप कटसी एक सप्ताह पहले ही जिला बदर की कार्रवाई पूर्ण होने के बाद भोपाल लौटा था। 


आरोपी प्रदीप कटसी की पुलिस तलाश कर रही है। वह घटना के बाद से ही फरार है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा: शशांक, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1