पंकजा मुंडे ने कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को किया खारिज
महाराष्ट्र की राजनीतिक गलियारों में उथल- पुथल जारी है। उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। विधान परिषद की उपसभापति और उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना की नेता नीलम गोरे शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गईं। वहीं, भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने कांग्रेस में शामिल होने वाली सभी अटकलों को खारिज कर दिया है।भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने कहा कि कुछ दिन पहले एक खबर आई थी कि मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी से दो बार मिली हूं। मैं भाजपा छोड़ रही हूं और कांग्रेस में शामिल हो रही हूं। ऐसी खबरें बिल्कुल झूठी हैं।
उन्होंने कहा कि मैं शपथ लेती हूं कि मैंने कभी किसी पार्टी के नेता से उनकी पार्टी में शामिल होने के संबंध में बात नहीं की। मैंने कभी राहुल गांधी या सोनिया गांधी को व्यक्तिगत रूप से नहीं देखा। मैं चैनल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रही हूं। उन्होंने कहा कि मेरा करियर कोई कौड़ी मोल का नहीं है, लाखों लोग मुझसे जुड़े हुए हैं। मेरी प्रतिष्ठा पर भी इससे सवाल खड़ा होता है।वहीं, दूसरी ओर विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे ने अपना पाला बदल दिया है। वह उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना को छोड़कर शिंदे गुट में शामिल हो गई हैं। गोरे ने शुक्रवार को सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की है।