होटल में ठहरे युवक-युवती के शवों को पुलिस ने किया बरामद
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
हनुमानगंज में अल्पना टॉकीज के पास बंजारा होटल में ठहरे युवक-युवती के शवों को पुलिस ने किया बरामद ।
हनुमानगंज पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक कटनी निवासी २३ वर्षीय मनीष चक्रवर्ती और १९ वर्षीय किरण केवट दोनों होटल बंजारा में मंगलवार को आकर रुके थे और बुधवार को चेक आउट करने वाले थे,लेकिन दोनों ने होटल के कमरे में ही आत्महत्या कर ली।
होटल बंजारा के स्टाफ द्वारा हनुमानगंज पुलिस को सूचना मिली कि अल्पना टॉकीज के पास बंजारा होटल में मंगलवार शाम को एक युवक और युवती ने कमरा बुक किया था और दूसरे दिन तक बाहर नही निकले. आवाज देने पर भी अंदर से किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी मौजूदगी में दरवाजा खुलवाया तो पंखे पर लगे फंदे से 19 साल की युवती का शव लटका हुआ था और युवक की लाश बेड पर पड़ी हुई थी. पुलिस ने कमरे की तलाशी भी ली, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ.दोनों के परिजनों को इसकी सूचना भिजवा दी गई है.
एफएसएल से जांच करवाने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है और होटल स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है.