Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

वीआइपी रोड पर खानूगांव के पास बुधवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद घायल कार चालक को राहगीरों ने उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया।

कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक नारियलखेड़ा निवासी 48 वर्षीय इमरान खान पुत्र लाल मियां मंडीदीप की एक कंपनी की कार चलाते थे। बुधवार सुबह करीब छह बजे इमरान कंपनी के एक अधिकारी को छोड़ने राजा भोज एयरपोर्ट गए थे। एयरपोर्ट से वापस लौटते समय वीआइपी रोड पर खानूगांव के पास टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कार चला रहे इमरान सीट पर ही बेसुध हो गए। राहगीरों ने कार से बाहर निकालकर इमरान को अस्पताल पहुंचाया ,जहां चेक करने के बाद डाक्टर ने इमरान को मृत घोषित। हालांकि इमरान के शरीर पर गंभीर चोट के निशान नहीं थे। संभवत: कोई अंदरूनी चोट लगने से इमरान की मौत हो गई।

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद कार चालक का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।