अर्जेंट बात करने के बहाने मोबाइल मांग फ़रार हुई जालसाज़ युवती
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
नादिरा बस स्टैंड पर बस से उतरी युवती से जालसाज लड़की ने अर्जेंट बात करने का बहाना करते हुए मोबाइल मांग बात करते-करते फरार हो गई ।
हनुुमानगंज पुलिस के अनुसार बैतूूल निवासी 20 वर्षीय ब्यूटीशियन अंकिता राय पुत्री सागर राय भोपाल में जाटखेड़ी में किराए के मकान में रहती है । 25 जुलाई की रात करीब दो बजे अंकिता राय होशंगाबाद से भोपाल नादिरा बस स्टेण्ड पर उतरी थी।इसी दौरान एक लड़की उसके पास आकर बोली की उसका मोबाइल काम नहीं कर रहा है और उसे अर्जेंट अपने घर वालों से बात करनी है। चूंकि रात के दो बजे हुए थे तथा लड़की के साथ कोई था भी नहीं इसलिए अंकिता को लगा कि लड़की को फोन कर अपने घर वालों को बस स्टैंड बुलाना होगा। इसीलिए अंकिता ने अपना मोबाइल बात करने के लिए जालसाज लड़की को दे दिया। लड़की मोबाइल पर बात करते-करते दूर तक चली गई और फरार हो गई। अंकिता ने आसपास तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। अधिक रात होने के कारण वह घर चली गई। घटना के पांच दिन बाद कल थाने पहुंची तथा मामले की शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात लड़की के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।