शादी का झांसा देकर दिल्ली ले जाकर किया दुष्कर्म,गिरफ़्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
जहांगीराबाद में शादी करने का झांसा देकर युवती को पड़ोसी बहला-फुसलाकर अपने साथ दिल्ली ले गया। जहां उसने युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया।
थाना प्रभारी शाहजबाज खान के मुताबिक जहांगीराबाद निवासी 18 वर्षीय युवती ने 12वीं तक पढ़ाई की है। पड़ोस में रहने वाले जमदेश ने पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया। जहां उसने शादी करने का झांसा देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसने शादी करने से इंकार कर दिया। किसी तरह से पीड़िता भोपाल पहुंची और पूरी बात अपने परिजनों को बताई। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज करने के साथ ही आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।