पुलिस अफ़सर,के सूने आवास से लाखों की चोरी
MP03.In संवाददाता भोपाल :
अयोध्या नगर में पुलिस इंस्पेक्टर के सुने घर का ताला तोड़कर, शातिर चोर सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपये कीमत का सामान समेटकर चंपत हो गए।
अयोध्या नगर पुलिस के मुताबिक, पुलिस निरीक्षक, राजकुमार कुंसारिया, झाबुआ जिले में पदस्थ हैं। उनका परिवार अयोध्या नगर स्थित के-सेक्टर में रहता है। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे इंस्पेक्टर की पत्नी, वैशाली कुंसारिया घर पर ताला लगाकर गोविंदपुरा स्थित अपनी मां के पास चली गई थी ।
गुरुवार सुबह करीब पांच बजे पड़ोसी ने फोन कर उन्हें बताया कि आपके मकान का ताला टूटा हुआ है। उसके बाद वैशाली घर पहुंची तो ताले टूटे मिले। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी भी खुली हुई थी और उसके अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी समेत लाखों रुपये का सामान गायब था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एफ.एस.एल. टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया और उसके बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
निरीक्षक की बहन, भी सायबर पुलिस में इस्पेक्टर हैं।