रिटायर्ड आर्मी मैन के घर से चोर ने लाखों के जेवरात किए पार
MP03.In संवाददाता भोपाल :
अयोध्या नगर में एक रिटायर्ड आर्मी मैन के घर से चोर, लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए।
अयोध्या नगर पुलिस, के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्वत, रिटायर्ड आर्मी मैन हैं और परिवार के साथ शिवसिटी, अयोध्या नगर में रहते हैं। पिछले दिनों वह घर पर ताला लगाकर,आगरा गए थे। बुधवार सुबह लौटे तो ताला टूटा मिला और घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, कपड़े और टीवी समेत लाखों रुपये का सामान गायब था।