लुटेरा गिरफ्तार, तीन महंगी बाइक बरामद
MP03.In संवाददाता भोपाल :
करीब एक माह से शाहपुरा में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला वाहन-चोर चढ़ा पुलिस के हत्ते । उसके निशाने पर महंगी स्पोर्ट बाइक्स थीं, जिनकी कीमत लाखों में होती है।
शाहपुरा थानाप्रभारी, अवधेश सिंह भदौरिया- ने बताया कि, बुधवार को त्रिलंगा, शाहपुरा में पुलिस का चेकिंग प्वाइंट लगा हुआ था। इस दौरान पुलिस को एक बाइक सवार तेजी से वाहन लेकर आता नजर आया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह बाइक लेकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे हिरासत में लिया ,उससे बाइक के कागजात मांगे, लेकिन वह दस्तावेज दिखाने में आनाकानी करने लगा। जब पुलिस ने वाहन चालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान प्रताप नगर बाणगंगा, टीटीनगर निवासी, 30 वर्षीय, नदीम अली, पिता नबाव अली, के रूप में बताई। जब पुलिस ने उसका रिकार्ड चेक किया तो वह थाना श्यामला हिल्स, का सूचीबद्ध बदमाश, निकला। उसके विरुद्ध थाना कोहेफिजा, हनुमानगंज, बजरिया, टीटी नगर एवं शाहपुरा में लूट, चोरी व मारपीट के कुल करीबन 12 अपराध पंजीबद्ध मिले। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो और महंगी बाइक्स बरामद कीं।