हुक्का बार, लाउंज में अवैध प्रतिबंधित हानिकारक ड्रग के विरुद्ध कार्यवाही जारी
Mp03. In संवाददाता भोपाल
शहर में संचालित देर रात अवैध गतिविधियों पर छापामार कार्रवाई जारी है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिले में राजस्व, खाद्य , पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त विशेष अभियान में हुक्का बार/ लाउंज में अवैध/प्रतिबंधित/हानिकारक ड्रग के विरुद्ध कार्यवाही की गई। शनिवार-रविवार की दरमियानी देर रात शहर के एक दर्जन से अधिक होटल, रेस्टोरेंट, बार और ढाबों पर छापामार कार्रवाई की गई।
सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी के नेतृत्व में कोलार, शाहपुरा, बावड़िया, रायसेन रोड, खजूरी, लालघाटी, बैरागढ़, नेहरू नगर में स्थित होटल/ढाबो/हुक्का बारों/रेस्तरां पर अवैध गतिविधियों की सूचना पर कार्रवाई की गई। संयुक्त दल द्वारा डार्क एंबिएंस बिट्टन मार्केट, शामियाना रेस्टोरेंट बाईपास रोड, काऊ बॉय विट्ठल मार्केट, मारबेला गांधीनगर ,खुशी रेस्टोरेंट्स रायसेन रोड, वॉटरविले बैरागढ़, रॉयल अटलांटिस लालघाटी, जहाज रेस्टोरेंट नीलबड़, अल हबीबी रेस्टोरेंट्स, पेज नंबर 310 नंबर मार्केट, अतिथि ढाबा रायसेन रोड ,अर्बन कोर्टयार्ड रेस्टोरेंट, सेकंड हाफ रेस्टोरेंट 11 नंबर स्टॉप, कंट्रीशाइड मीडोज, आउटसाइड, वायरस बिट्टन मार्केट इत्यादि होटल में संचालित अवैध गतिविधियां पाए जाने पर प्रकरण कायम किए गए हैं।