युवक ने गैलेरी में फांसी लगाकर की आत्महत्या ......
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
जहांगीराबाद , अहीर मोहल्ला , चर्च रोड पर रहने वाले एक व्यक्ति ने शनिवार सुबह गैलेरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
एएसआई रामसजीवन वर्मा ने बताया कि 49 वर्षीय नंद किशोर उर्फ लाला यादव चर्च रोड मकान नंबर 43, अहीर मोहल्ला जहांगीराबाद में रहते थे। वे घर पर ही रहते थे। पूर्व में एक न्यूज पेपर में नौकरी करते थे। वहीं उनकी पत्नी डेंटिल क्लीनिक में काम करती है। नंद किशोर के परिवार में पत्नी रागिनी के अलावा 19 साल की बेटी ऋषिका और बेटा शिवांश है। रागिनी ने बताया कि शुक्रवार शाम वह क्लीनिक घर लौटी थी। इस दौरान नंद किशोर सोए हुए थे। उन्हें लगा कि दवाई अधिक खाने के कारण वह सो रहे है। रात में दस बजे रागिनी ने बच्चों के साथ खाना खाया और सभी सो गए। शनिवार सुबह रागिनी की नींद खुली तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। उन्होंने नंद किशोर को देखा तो वह अपने बिस्तर पर नहीं थे। बाहर जाकर देखने पर पता चला कि गैलेरी की छत की रेलिंग पर उन्होंने रस्सी का फंदा बनाकर फाँसी लगा ली है। उनका शोर सुनकर ऋषिका और शिवांश समेत नीचे रहने वाले देवर हरिशंकर यादव ने फंदा काटकर उनके शव को बिस्तर पर लिटाया और पुलिस को सूचित किया । पुलिस ने मृग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है | प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था, परिजन उनका डॉ. टंडन के पास इलाज भी करा रहे थे।