Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

एमपी नगर में जुए को लेकर हुए विवाद में जुबैर मौलाना के गुर्गो ने बदमाश पर पिस्टल से फायर कर दिया ,गोली चलने से जिस्से इलाके में दहशत फैल गई। 

 एएसआई लीलाधर ठाकुर के मुताबिक दुर्गा नगर निवासी नफीस उर्फ अदालत हिस्ट्रीशटर बदमाश है। शनिवार रात जुआ खेलने को लेकर फोन पर नफीस की कुख्यात बदमाश ऐशबाग निवासी जुबैर मौलाना से बहस हो गई थी। जुबैर ने अपने गुर्गे सलमान, राजा और अन्य लोगों को नफीस के घर पर भेज दिया। जहां नफीस के घर से बाहर आते ही सलमान ने नफीस पर अपने पास रखी पिस्टल से फायर कर दिया। गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की खबर लगते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए ।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।