जरदारी का राष्ट्रपति बनना तय
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद बुधवार को सरकार बनाने के लिए नवाज की पीएमएल-एन और बिलावल की पीपीपी पार्टी में पावर शेयरिंग फॉर्मुले पर सहमति बन गई। इसके तहत आसिफ अली जरदारी दूसरी बार देश के राष्ट्रपति होंगे। दरअसल, बेनजीर भुट्टो की पाक राजनीति में एंट्री के दौरान उनकी मां ने जरदारी को उनके पति के तौर पर चुना था। जरदारी भुट्टो से तीन साल छोटे थे। जहां एक तरफ जरदारी की छवि पोलो खेलने और कठोर जीवन जीने वाले प्लेबॉय की थी, तो वहीं दूसरी तरफ बेनजीर ने ऑक्सफोर्ड और हार्वर्ड से पढ़ाई की थी। वह बेहद होशियार और समझदार छवि वाली नेता थीं।