Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

बैरसिया में नदी में मछली पकडऩे गए युवक की डूबने के कारण मौत हो गई।

बैरसिया पुलिस के अनुसार ललरिया गांव निवासी ३४ वर्षीय मकसूद खां पिता नन्हें खां गुरुवार को बारिस से उफनती  नदी  में मछली पकड़ने गया  था इसी दौरान उसका पैर फिसल गया जिसके कारण वह उफनती नदी में जा गिरा। नदी में वह बहकर दूर तक चला गया। करीब तीन घंटे तक जब मकसूद  वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में पहुंचे। उन्होंने मकसूद की लाश नदी में तैरती हुई मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है |