पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने वाले युवक की हुई मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अशोका गार्डन में मंशा देवी मंदिर के पास रविवार को खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
अशोका गार्डन पुलिस के मुताबिक मंशा देवी मंदिर के पास रविवार को एक अज्ञात युवक ने खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लिया था। जिसे घटना के बाद पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर ९०% जले युवक की उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर अपनी विवेचना शुरू कर दी है ,साथ ही मृतक की पहचान के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। जिससे आत्मदाह के कारणों का भी पता चल सके |
रेलवे ट्रेक पर अज्ञात युवक का शव बरामद -
खजूरी सड़क पुलिस के मुताबिक बैरागढ़ कलॉ रेलवे फाटक के पास एक युवक का क्षतविक्षिप्त शव ट्रेक पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ३५ -४० वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।