शराब पीने को लेकर हुए पारिवारिक कलह के चलते युवक ने उठाया आत्मघाती कदम
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
टीलाजमालपुरा में एक युवक ने शराब पीने को लेकर अपनी पत्नी से विवाद के बाद अपने घर के पास पेड़ से फंदा बांधकर फांसी लगा ली।
एएसआई आरबी सूर्यवंशी ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास टीलाजमालपुरा निवासी २७ वर्षीय गुलाब पुत्र बृजलाल एक ट्रांसपोर्ट पर हम्माली का काम करता था। जबकि गुलाब की पत्नी घरों में झाड़ू-पौंछे का काम करती है। गुलाब के तीन बेटियों व एक बेटा है। सोमवार शाम गुलाब ने अपने घर के पास लगे पेड़ से फंदा बांधकर फांसी लगा ली। घटना का पता चलने पर परिजनों ने गुलाब को फंदे से उतारकर हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने गुलाब को मृत घोषित कर दिया। शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला है कि मृतक शराब पीने का आदी था और अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा शराब में खर्च कर देता था। इसी बात को लेकर गुलाब का अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता था।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अपनी विवेचना शुरू कर दी है।