बैंकिग की तैयारी कर रहे युवक ने फांसी लगाई, युवती पर प्रताड़ना का आरोप

mp03.in संवाददाता भोपाल
अयोध्या नगर इलाके में बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने बुधवार की रात लायब्रेरी से लौटने के बाद अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने बेटे के आत्महत्या के पीछे एक युवती द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि सुसाइड से पहले बेटे शुभांशु ने इसी लड़की से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी। इसके बाद उसने जान दी है। उन्हें संदेह है कि लड़की शुभांशु के साथ पढऩे वाली यह छात्रा बेटे को किसी प्रकार से ब्लैकमेल कर रही थी। उन्होंने बेटे को न्याय दिलाने और निष्पक्ष जांच की मांग की है। गुरुवार को पीएम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
दुर्गेश बिहार कॉलोनी निवासी शुभांशु भारद्वाज पुत्र राजेश भारद्वाज (22) ग्रेजूऐशन करने के बाद पिछले डेढ़ साल से दिल्ली में रहकर बैंक परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसके पिता निजी गोल्ड फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं। डेढ़ महीने पहले उनका अहमदाबाद ट्रांसफर हो गया। इस कारण वह करीब एक माह पहले भोपाल वापस आया और मां के साथ रह रहा था। यहां पर वह एमपी नगर स्थित कोचिंग जाता था। स्टडी करने के लिए एक लायब्रेरी में भी उसने दाखिला ले रखा था। कोचिंग से छूटने के बाद रात के समय वह इसी लायब्रेरी में पढ़ाई करता था। मंगलवार की रात कोचिंग से लायब्रेरी और वहां से घर लौटा। घर आने के बाद सीधा अपने कमरे में चला गया। रात करीब साढ़े नौ बजे मां ने खाना खाने के लिए उसे बुलाया तो उसने कोई जबाव नहीं दिया। अपने स्टडी रूम में लाकर एक वायर से फंदा बनाकर उसने जान दे दी।