Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

गौतम नगर में नाबालिग से मोहल्ले में रहने वाले युवक ने छेडख़ानी कर भाग गया ।

गौतम नगर पुलिस ने बताया कि अटल-अयूब नगर निवासी 17 वर्षीय किशोरी से रिहान उर्फ नंगा पिछले कई दिनों से पीछा कर परेशान कर रहा था। बुधवार   शाम किशोरी सामान लेने के लिए अपने घर से दीदी के घर के लिए निकली थी।लेकिन रास्ते में रिहान ने दुपट्टा खींचकर किशोरी को अपने घर में खींचने की कोशिश की। किशोरी ने उसका विरोध किया तो रिहान ने किशारी के साथ मारपीट कर दी। इसी दौरान जब किशोरी के घर वालों ने आवाज सुनी तो वे बाहर आ गए। उनके आते ही रिहान मौके से भाग निकला। इसके बाद किशोरी ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने छेड़छाड़ व मारपीट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।