Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

हबीबगंज में दो दिन पहले बाइक और स्कूटी की भिड़त में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मंगलवार रात मौत हो गई। 

एसआई अंकित बघेल ने बताया कि मूलत: कोठर जिला सतना निवासी २१ वर्षीय आकाश सिंह पुत्र वीर बहादुर सिंह ई-7 अरेरा कॉलोनी में अपने चाचा के साथ रहता था। रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे आकाश सिंह अपनी स्कूटी लेकर बारह नंबर स्टाप से घर लौट रहा था। तभी ग्यारह नंबर स्टाप की ओर से आई तेज रफ्तार बाइक से आकाश सिंह की स्कूटी टकरा गई थी । इस हादसे में आकाश को गंभीर चोट आई थी।  हादसे में घायल आकाश को हादसे के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां पर मंगलवार रात उपचार के दौरान आकाश की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पहले ही बाइक सवार युवक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर चोट पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया था। अब युवक की मौत के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।