MP03.In  संवाददाता भोपाल :

 ईटखेड़ी में पिछले दिनों दो बाइकों की आपस में हुई भिड़त में गंभीर रूप से घायल युवक की  गुरुवार रात उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। 

 पुलिस के मुताबिक ग्राम खेजड़ा नजीराबाद निवासी,24 वर्षीय, निरंजन लोधी, पुत्र कैलाश,खेती-किसानी करता था। 1 जून को वह अपनी बाइक लेकर न्यू स्टार पेट्रोल पंप के सामने से गुजर रहा था। तभी उसकी बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई। इस हादसे में निरंजन को गंभीर चोट आई थी, जबकि दूसरी बाइक पर सवार को मामूली चोट आई थी। हादसे के तुरंत बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के दौरान गुरुवार रात निरंजन की मौत हो गई। पुलिस ने हादसे के वक्त दोनों पक्षों के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर चोट पहुंचाने का केस दर्ज किया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।