MP03.In  संवाददाता भोपाल :

कोलार में रहने वाले युवक, की बाइक स्लिप होने से, सिर में गंभीर चोट, लग गई ,उसे उपचार के लिए राहगीरों ने एम्स अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई। 

पुलिस के अनुसार,२० वर्षीय ,सुभाष सूर्यवंशी, पुत्र मनोहर सूर्यवंशी मूलत: ग्राम सोजना, जिला विदिशा, फिलहाल अपनी मौसी के घर, बैरागढ़ चीचली ,कोलार, में रह कर मजदूरी करता था।
 गुरुवार की दोपहर को मौसी के घर से साइट पर जाने के लिए निकला था,रास्ते में बांसखेड़ी के पास, बाइक स्लिप होने से गंभीर रूप से घायल हो गया था।राहगीरों ने एम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार रात, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।