बाइक फिसलने से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कोलार में बाइक फिसलने के कारण घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कोलार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलार निवासी 30 वर्षीय ओमप्रकाश पाल 7 जुलाई को यूनी होम्स के सामने बाइक फिसल गई थी। हादसे में उसके सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई थीं। उसे इलाज के लिए ट्रिनिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर इलाज के दौरान मंगलवार को ओमप्रकाश पाल की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। फिर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।