मैदान में बेहोश मिले युवक ने, अस्पताल में तोड़ दम
MP03.In संवाददाता भोपाल :
सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान, में बेहोश मिले युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि, करोंद निवासी,२६ वर्षीय, उबेश, पिता मो. मुबीन,मंगलवार को सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान, में बेहोशी की हालत में पाया गया था। हमीदिया अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शुरूआती जांच में पता चला है कि बीमारी के कारण उबेश की मौत हुई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच शुरू कर दी है।