Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

पिपलानी में लाइन मैन की काम करते समय ट्राले की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पिपलानी पुलिस ने बताया कि शाजापुर निवासी ३० वर्षीय भूपेंद्र कुशवाहा पुत्र मान सिंह कुशवाहा लाइन मैन का काम करता था। शुक्रवार भूपेंद्र ट्राले से ट्रांसफार्मर लेकर जा रहा था, और रास्ते में आने वाले तारों को भी हटा रहा था। इसी दौरान भूपेंद्र ट्राले से नीचे उतरकर तार हटाने लगा, तभी ट्राले के चालक ने  ट्राले को आगे बढ़ा दिया जिस्से भूपेंद्र ट्राले की चपेट में आने से भूपेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक भूपेंद्र का शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है | वहीं पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।