mp03.in संवाददाता भोपाल 

बिलखिरिया स्थित ग्राम बांसिया में कमरे की सफाई के दौरान अलमारी के नीचे बैठे सांप ने  एक किसान को डस लिया। परिजनों ने तत्काल उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया और हमीदिया अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके बाद परिजन हमीदिया ले जाने के बदले युवक को आष्टा में स्थित एक व्यक्ति के पास तंत्र मंत्र कराने ले गए। जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार ग्राम बांसिया निवासी  टीकाराम पुत्र देवीराम मीणा (35) खेती किसानी के साथ ही प्रायवेट काम भी किया करते थे। कमरे की सफाई के दौरान सोमवार  शाम सात बजे उन्हें गोदरेज की अलमारी के नीचे छिपे सांप ने डंस लिया। परिजनों ने पहले उन्हें निजी अस्पताल फिर तंत्र मंत्र से उपचार के लिए आष्टा पहुंचाया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पत्नी की साड़ी से फांसी लगाई 

 कोलार इलाके के कजलीखेड़ा में रहने वाले मजदूर ने पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर बल्ली के सहारे फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि मृतक राधेश्याम प्रजापति पुत्र बदरीलाल प्रजापति (45)ईंट भट्टे पर ईंट बनाने का काम करता था। वह अधिक शराब पीता था और परिजनों से विवाद करता था। पांच दिन पहले पत्नी और बच्चों से जमकर विवाद करने के बाद पास की एक झुग्गी में अकेला रह रहा था। कल बच्चे पिता को बुलाने पहुंचे तो बदबू आई। जिसके बाद आस पास के लोगोंं ने गेट खोलकर शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। राधेश्याम ने पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर जान दी है। मृतक के तीन बच्चे लकी, कान्हा और नैना हैं। इस मामले में भी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।