mp03.in संवाददाता भोपाल

रंगमहल चौराहे पर शनिवार शाम लोफ्लोर सिटी बस ने  एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है। टक्कर मारने वाली बस और चालक का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस के  अनुसार अवधुपरी निवासी रामजीवन (50)  प्रायवेट काम करता था। शनिवार शाम करीब चार बजे वह अवधपुरी स्थित घर जाने के लिए रंगमहल चौराहे के पास बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक सिटी बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर और सीने में गंभीर चोट आई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने रामजीवन को इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया, जहां से हमीदिया के लिए रेफर कर दिया गया। हमीदिया में कुछ देर चले इलाज के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल टक्कर मारने वाली बस का पता नहीं चल पाया है। पुलिस चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाल रही है।